नई दिल्ली: लालू यादव के परिवार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. बीते दिनों में बीजेपी और जेडीयू ये आरोप लगाती रही हैं कि लालू के दोनों बेटे तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव के रिश्तों में खटास आ चुकी है. हालांकि खुद तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव ने इन बातों को खारिज करते रहे हैं. तेजप्रताप खुद को ‘कृष्ण’ तो तेजस्वी को ‘बलराम’ बता चुके हैं.
इस बीच लालू यादव की बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने बड़ा बयान दिया है. मीसा भारती ने स्वीकार किया कि तेजस्वी और तेजप्रताप के बीच मनमुटाव है. मनेर में आयोजित पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि एक हाथ की पांचों उंगलियां बराबर नहीं होती हैं. मीसा भारती ने कहा, ''थोड़ा बहुत मनमुटाव कहां नहीं होता है...हमारे परिवार में भाई-भाई में मनमुटाव है तो राष्ट्रीय जनता दल तो बहुत बड़ा परिवार है.'' कार्यकर्ताओं से एकजुट होने की बात करते हुए मीसा भारती ने कहा कि यहां समाज को हमेशा तोड़ने की बात होती रहती है. इसलिए समय आ गया है कि आप सब लोग एकजुट हो जाएं.
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब तेजस्वी और तेजप्रताप के बीच मनमुटाव की बात सामने आई हो. हाल ही बीते महीने सितंबर में राबड़ी देवी के घर आरजेडी की बैठक में तेजप्रताप यादव शामिल नहीं हुए थे. बैठके के दौरान उस समय वो घर पर ही मौजूद थे. हालांकि इसपर सफाई देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा था कि मथुरा से लौटने के बाद तेजप्रताप थके थे, इस वजह से वह पार्टी की बैठक में शामिल नहीं हुए थे.