गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमला: संजय निरूपम बोले- पीएम मोदी याद रखें वाराणसी भी जाना है
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 08 Oct 2018 03:51 PM (IST)
संजय निरुपम ने कहा, ''पीएम के गृह राज्य में अगर उत्तर भारतीय लोगों पर हमला हो रहा है तो पीएम को ये याद रखना चाहिए कि उन्हें भी एक दिन बनारस जाना है, वो तो गुजरात के थे लेकिन बनारस के लोगों ने ये नहीं देखा. उन्होंने कहा कि पीएम ने सरेआम झूठ बोला भी फिर भी बनारस के लोगों ने उन्हें गले लगाया.
लखनऊ: गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमले के बाद राजनीतिक पारा भी चढ़ गया है. कांग्रेस के नेता संजय निरुपम ने इस हमले के लिए सीधे पीएम मोदी पर निशाना साधा है. संजय निरुपम ने बाकायदा पीएम मोदी को धमकी दे दी है. संजय निरुपम ने कहा, ''पीएम के गृह राज्य में अगर उत्तर भारतीय लोगों पर हमला हो रहा है तो पीएम को ये याद रखना चाहिए कि उन्हें भी एक दिन बनारस जाना है, वो तो गुजरात के थे लेकिन बनारस के लोगों ने ये नहीं देखा. उन्होंने कहा कि पीएम ने सरेआम झूठ बोला भी फिर भी बनारस के लोगों ने उन्हें गले लगाया और पीएम की कुर्सी पर बैठाया.'' दूसरी और कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने लोगों से शांति की अपील की. 14 महीने बच्ची के बलात्कार की घटना के बाद गुजरात में रह रहे उत्तर भारतीयों और वहां के स्थानीय लोगों के बीच विवाद की स्थिति पैदा हो गई. बलात्कार की ये घटना साबरकांठा में 28 सितंबर को हुई थी. इस मामले में बिहार के एक मजदूर को गिरफ्तार किया गया. घटना के बाद से उत्तर भारतीयों के खिलाफ नफरत वाले मैसेज वायरल होने लगे. इसके बाद उत्तर भारतीयों पर हमले शुरू हो गए. गांधीनगर, मेहसाणा, साबरकांठा, पाटन और अहमदाबाद में हमले हुए. इसके बाद कई उत्तर भारतीय मजदूरों ने गुजरात से पलायन करना शुरु कर दिया. गुजरात पुलिस के मुताबिक 14 महीने की बच्ची के रेप के बाद फैली अफवाह से छह जिले प्रभावित हुए है. मेहसाणा और साबरकांठा सबसे अधिक प्रभावित हुए है. इन जिलों में, 42 मामलें दर्ज किये गए हैं और अब तक 342 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इन इलाकों में रोजी रोटी के लिए यूपी और बिहार से आकर लोग रह रहे थे. अब दूसरे राज्यों के लोगों पर हो रहे हमलों को देखते हुए लोग वापस अपने घरों को लौट रहे हैं.