नई दिल्ली: बिहार में एनडीए में जो खींचतान चल रही है वो अमित शाह तक पहुंच गई है. आज गुरूवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के घर पर बैठक हुई और इसमें रामविलास पासवान, उनके बेटे चिराग पासवान, पशुपति कुमार पारस और बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव मौजूद थे. सीटों को लेकर एलजेपी एनडीए से नाराज बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि रामविलास पासवान को ही मनाने के लिए इस बैठक को रखा गया था. हालांकि बैठक के बाद जब रामविलास पासवान और चिराग पासवान बाहर आए तो उन्होंने ज्यादा कुछ कहने से मना कर दिया.

रामविलास पासवान ने कहा कि उन्हें ज्यादा कुछ नहीं कहना है और आगे जो भी फैसला होगा वो चिराग पासवान ही लेंगे. इस बैठक से पहले भूपेंद्र यादव और रामविलास पासवान की मुलाकात भी हुई थी. चिराग पासवान इस समय बिहार के जमुई से लोकसभा सदस्य हैं और बिहार एलजेपी के संसदीय दल के अध्यक्ष भी हैं.

18 दिसंबर को चिराग पासवान ने ट्वीट किया था कि अगर एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे पर देरी हुई तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. वहीं रामविलास पासवान के भाई और नीतीश सरकार में कैबिनेट मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बीजेपी को अल्टीमेटम तक दे दिया और कहा कि 31 दिसंबर तक सीटों का बंटवारा फाइनल हो जाना चाहिए.

उधर खबर है कि चिराग पासवान ने लोकसभा की छह सीटों के अलावा अपने पिता रामविलास पासवान के लिए राज्यसभा की एक सीट की भी मांग की है. सूत्रों के मुताबिक लोकसभा की छह सीटों पर तो बीजेपी राजी है लेकिन फिलहाल एक राज्यसभा की सीट पर वह राजी नहीं है. अब देखना दिलचस्प होगा कि एनडीए में चल रही इस खींचतान का क्या नतीजा निकलता है. फिलहाल सियासी पारा चढ़ा हुआ है.

आखिरकार महागठबंधन में शामिल हुए उपेंद्र कुशवाहा, कांग्रेस बोली- सीट बंटवारे में नहीं होगी कोई दिक्कत

अरुण जेटलीः सरकारी बैंकों में अगले कुछ महीनों में 83,000 करोड़ रुपये की पूंजी डालेगी सरकार