मेरठ: बदमाशों ने दसवीं के छात्र की अपहरण के बाद हत्या की
एजेंसी | 12 Sep 2017 08:15 AM (IST)
एक खेत में छात्र को बंधक बनाए रखने वाले बदमाशों पर जब घेराबंदी शुरू हुई तो वे शिवा को गोली मारकर फरार हो गये.
Symbolic Image
मेरठ: मेरठ जिले के थाना भावनपुर में नंगलासाहू-नवीपुरा मार्ग पर कुछ बदमाशों ने 10 वीं क्लास के छात्र की कथित तौर पर अपहरण के बाद हत्या कर दी. गांव वालों ने जब बदमाशों की खेतों में घेराबंदी तो की लेकिन अपहरणकर्ता वहां गोली चलाकर भाग निकले. अस्पताल में डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया. एसपी मंजिल सैनी ने बताया है कि इंचौली के नवीपुरा गांव निवासी रणवीर का बेटा शिवा उर्फ भोलू (16) किला परीक्षितगढ़ के सरस्वती स्कूल में कक्षा 10 का छात्र था. शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों और गांव के लोगों ने तलाश शुरू कर दी. एक खेत में छात्र को बंधक बनाए रखने वाले बदमाशों पर जब घेराबंदी शुरू हुई तो वे शिवा को गोली मारकर फरार हो गये. परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच और कई थानों के पुलिस बल को लगाया गया है.