यूपी: सहारनपुर के देवबंद में मायावती, अखिलेश, जयंत और अजीत सिंह एक मंच पर एक साथ
एबीपी न्यूज़ | 07 Apr 2019 01:07 PM (IST)
महागठबंधन की पहली संयुक्त रैली आज सहारनपुर के देवबंद में चल रही है. इस रैली में पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लोग पहुंचे हैं. महागठबंधन की योजना ऐसी संयुक्त रैलियां करके अपने पक्ष में माहौल बनाने की है.
देवबंद: महागठबंधन की पहली संयुक्त रैली आज सहारनपुर के देवबंद में चल रही है. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती, राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख अजीत सिंह और उनके बेटे जयंत चौधरी मंच पर पहुंच चुके हैं. महागठबंधन की योजना ऐसी संयुक्त रैलियां करके अपने पक्ष में माहौल बनाने की है. इस रैली में पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लोग पहुंचे हैं. सभी पार्टियों के समर्थक अपने-अपने नेताओं को सुनने के लिए दूर-दूर से आए हैं. इस रैली में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर की तस्वीरों के साथ भी काफी युवा पहुंचे हैं और उनके समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं. देवबंद में पहले चरण में 11 अप्रैल को चुनाव होने हैं. यह रैली जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज के पास आयोजित की गई है. यह पहली बार होगा कि महागठबंधन की तीनों पार्टियों के प्रमुख नेता एक ही मंच पर होंगे. आने वाले दिनों में ऐसी कई रैलियां होंगी. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटों पर हो रहे आमचुनाव में बीएसपी, समाजवादी पार्टी और आरएलडी पहली बार महागठबंधन बनाकर चुनाव लड़ रही हैं.