मुजफ्फरनगर: बिजनौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नसीमुद्दीन सिद्दीकी की जनसभा के बाद एक बिरयानी पार्टी का आयोजन किया जा रहा था. बिरयानी को लेकर लोग आपस में झगड़ पड़े और देखते ही देखते बड़ा बवाल हो गया. पुलिस ने मुश्किल से हालात पर काबू पाया.

खबर के मुताबिक पूर्व विधायक मौलाना जमील कासमी के घर पर बिरयानी पार्टी का आयोजन किया गया था. इस पार्टी के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी. बिरयानी खाने को लेकर दो युवकों के बीच कहासुनी हुई और फिर दो पक्षों के लोग आमने सामने आ गए.

गांव के लोगों ने मामला शांत कराया लेकिन कुछ देर के बाद फिर से विवाद हो गया. दोनों तरफ से जम कर लाठी-डंडे चले और कई लोग घायल हो गए. इस बीच किसी ने पुलिस को भी सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस को हालात शांत कराने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक बिरयानी कम पड़ रही थी और छीना झपटी हो रही थी. यही बात झगड़े का कारण बनी. जनसभा के बाद वोटरों को बिरयानी खिलाने की बात पर पुलिस ने 7-8 लोगों को हिरासत में लिया है और मामला दर्ज कर लिया है.