मथुरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजट सत्र में कांग्रेस द्वारा संसद की कार्यवाही नहीं चलने देने के विरोध में गुरुवार 12 अप्रैल को एकदिवसीय उपवास करेंगे. वहीं अब बीजेपी की वरिष्ठ नेता और मथुरा से सांसद हेमामालिनी ने भी 12 अप्रैल को उपवास और गांधी प्रतिमा के सामने धरना देने का फैसला लिया है. इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह इसी दिन चुनावी राज्य कर्नाटक के हुबली में धरना देंगे.


हेमा मालिनी ने कहा, ‘‘यदि उनके नेता उपवास रख रहे हैं तो वह भी उपवास रखेंगी और शहर के विकास बाजार में स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना देंगी जिसमें स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता भी उनका साथ देंगे.’’


बीजेपी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस कर चुकी है उपवास


बता दें कि सोमवार राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं ने सांप्रदायिक सौहार्द के लिए उपवास रखा था. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, ‘’देश में जो माहौल है वो बीजेपी की विचारधारा के कारण है. हम इसके खिलाफ लड़ रहे हैं और जिंदगी भर लड़ेंगे. साल 2019 में बीजेपी को हरा कर दिखाएंगे. नरेंद्र मोदी जातिवादी हैं. उनके दिल में दलितों के लिए कोई जगह नहीं है"