सुपौल: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के क्राइम कम करने के तमाम दावों के बीच राज्य में अपराध की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है. अपराध का ताजा मामला सुपौल जिले के किसनपुर थाना क्षेत्र के भपटियाही बाज़ार से सामने आया है. यहां अपराधियों ने एक मोबाइल व्यवसायी भूपेन्द्र यादव को उसके दुकान के पास गोलियों से भून दिया.
गंभीर रूप से घायल भूपेन्द्र को इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उनही मौत हो गयी. भूपेन्द्र की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा भड़क गया और लोगों ने एनएच 57 सराय गढ़ बाजार के समीप जाम कर दिया है. इसके कारण एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. पुलिस ने प्रदर्शनरत लोगों से एनएच से जाने की उम्मीद की लेकिन वो लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं.
बता दें कि कुछ दिनों पहले अररिया जिले में मवेशी चोरी के शक में 44 साल के एक व्यक्ति की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. उनकी हत्या मवेशी चोरी करने के शक में की गई थी.
थाना प्रभारी शिव शरन साह ने बताया कि महेश यादव को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और आरोप लगाया कि वह अपने दो साथियों के साथ मवेशी चोरी करने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने इस मामले में पीट-पीट कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें- राहुल के गढ़ अमेठी में आज स्मृति के लिए रोड शो करेंगे अमित शाह, प्रियंका भी भाई के लिए मांगेंगी वोट दिल्ली: चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल को भेजा नोटिस, हंसराज हंस पर टिप्पणी को लेकर मांगा जवाब मां पूनम सिन्हा के लिए लखनऊ की सड़कों पर वोट मांगती नजर आईं अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा देखें वीडियो-