गाजियाबाद: एक नामकरण समारोह में जश्न में गोली चलने से युवक की मौत के मामले में पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर एक अज्ञात व तीन अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि चौकी से 200 मीटर दूर ही हर्ष फायरिंग हो रही थी, अगर पुलिस ने आवाजें सुनी होतीं और कार्रवाई की होती तो शायद ये घटना ना होती. थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवक के परिजनों ने एक नामजद व तीन अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. इस बाबत घटना के समय कार्यक्रम में मौजूद कुछ लोगों से पूछताछ की गयी है. कुछ अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. आरोपियों को पकड़ने के लिए भी दबिश दी जा रही है. गौरतलब है कि द्रापुरी निवासी अंकुर उर्फ मोनू गुप्ता (35) रविवार रात को पड़ोस में अपने एक रिश्तेदार के यहां एक कार्यक्रम में गया था. जहां कुछ लोग खुशी में पिस्तौल से हवा में गोली चला रहे थे. इसी दौरान एक गोली अंकुर के पेट में जा लगी. तुरंत ही वहां मौजूद लोग लहूलुहान हालत में अंकुर को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यूपी की इन पांच खबरों को भी पढ़ें टेलीप्रॉम्पटर से पढ़ कर स्थानीय भाषा बोल पाते हैं पीएम मोदी: अखिलेश यादव गाजियाबाद पुलिस को मिली बहुत बड़ी कामयाबी, दो इनामी अपराधियों सहित 5 गिरफ्तार पति से हुआ झगड़ा तो दो बेटों समेत जहर मिला कर पी लिया दूध, तीनों की मौत साथ जी ना सके तो मौत को लगाया गले, ट्रेन के सामने आकर प्रेमी युगल ने दी जान जिन हाथों में था भीख मांगने का कटोरा, उन नन्‍हें-मुन्‍ने हाथों में पकड़ा दी कलम