Lok Sabha Election 2019: स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव आज बेगूसराय में कन्हैया कुमार के लिए वोट मांगने पहुंचे. इस बीच एबीपी न्यूज़ से बातचीत में योगेंद्र यादव ने कहा कि ये चुनाव सामान्य नहीं है, ये भारत के भविष्य का चुनाव है. पूंजीवाद और गरीब किसान के बीच की लड़ाई है. बेगूसराय का ये चुनाव देश के लिए भारत की आत्मा बचाने का एक प्रतीक बन गया है.

योगेंद्र यादव ने कहा कि कन्हैया कुमार की राजनीति विचार की लड़ाई है. वे सिर्फ भाषण अच्छे नहीं देते बल्कि विचार लेकर आए हैं. बेगूसराय की जनता देख रही है कि कन्हैया के लिए देशभर से पैसे देकर लोग नहीं बुलाये जा रहे, लोग जीत की इच्छा देख रहे हैं. जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है लोग समझ रहे हैं कि तनवीर हसन को वोट देने का मतलब गिरिराज सिंह को जिताना है. उन्होंने कहा कि बेगूसराय में सांप्रदायिकता बनाम सेक्युलर भारत के सपने की लड़ाई है. बता दें कि बेगूसराय सीट पर चौथे चरण के तहत 29 अप्रैल को वोटिंग होनी है. यहां कन्हैया कुमार का मुकाबला बीजेपी के गिरिराज सिंह और आरजेडी के तनवीर हसन से है.

बेगूसराय लोकसभा सीट बिहार के मिथिलांचल रीजन में आती है. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के भोला सिंह ने 4 लाख 28 हजार 227 वोट हासिल किये थे और 58 हजार 335 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. दूसरे स्थान पर राष्ट्रीय जनता दल के मो. तनवीर हसन रहे थे जिन्होंने 3 लाख 69 हजार 892 वोट हासिल किये थे. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राजेंद्र प्रसाद सिंह 1 लाख 92 हजार 639 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे. NOTA के इनमें से कोई भी नहीं पर 26 हजार 622 वोट पड़े थे.

यह भी देखें