लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपनी हार का अहसास हो गया है इसलिए वह ईवीएम पर सवाल खड़े कर रहे हैं. मौर्य ने ट्वीट कर कहा, 'अखिलेश जी को अपनी हार का अहसास हो गया है इसलिए उन्होंने ईवीएम पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिया है .'

उन्होंने कहा, 'बीजेपी को मिल रहे अपार जन समर्थन व सपा-बसपा की बौखलाहट से निश्चित हो गया है कि सभी दस सीटों पर हमारी पार्टी जीतेगी. इसीलिए हमारे विरोधी ने इस बार फिर से ईवीएम का दुखड़ा रोना शुरू कर दिया है.'

उल्लेखनीय है कि अखिलेश ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए सुबह ट्वीट किया, 'पूरे भारत में ईवीएम या तो खराब हैं या फिर बीजेपी के लिए वोट कर रही हैं.'

उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी कहते हैं कि निर्वाचन अधिकारी ईवीएम परिचालन की दृष्टि से प्रशिक्षित नहीं हैं. साढे तीन सौ से अधिक ईवीएम बदली जा रही हैं. सपा प्रमुख ने कहा कि यह चुनावी प्रक्रिया के लिहाज से आपराधिक लापरवाही है, वह चुनावी प्रक्रिया, जिस पर 50 हजार करोड़ रूपये खर्च हो रहे हैं.

छापेमारी से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य को प्रशासन ने कर दिया था अलर्ट- धर्मेन्द्र यादव

सलमान खुर्शीद ने योगी आदित्यनाथ को दी बटला हाउस मामले पर खुली चर्चा की चुनौती

बैलगाड़ी से नामांकन करने पहुंचा उम्मीदवार, सड़क पर लग गया देखने वालों का हुजूम

गरमी में साइकिल से प्रचार करता कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर गिरा, देखते ही दौड़ पड़ीं प्रियंका गांधी