Lok Sabha Election 2019: हाजीपुर लोकसभा सीट से एनडीए के उम्मीदवार और रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस के समर्थन में आयोजित बैठक में जेडीयू और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. दरअसल बैठक में बीजेपी, एलजेपी और जेडीयू के विधायक सहित हजारों की संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता जुटे थे. लेकिन कार्यक्रम की शुरुआत में जैसे ही जेडीयू के वरिष्ठ नेता संजय वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में धारा 370 और मंदिर मुद्दे पर वोट नहीं मांगना है, बीजेपी के कार्यकर्ता भड़क गए. भरी सभा में सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता मंच के सामने पहुंच गए और हंगामा करने लगे. संजय वर्मा का कहना था कि विकास के मुद्दे और मौजूदा सांसद रामविलास पासवान के काम के नाम पर वोट मांगा जाए.

हंगामा कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि मंदिर मुद्दे और धारा 370 पर उन्हें क्षेत्र में लोगों के सवालों का जबाब देना पड़ता है और यहां एनडीए के मंच से उसे चुनाव से अलग रखने की बात कही जा रही है. ये बर्दाश्त करने की बात नहीं है. हालांकि इस सब के बीच स्थानीय प्रत्याशी पशुपति पारस कार्यक्रम में पहुंचे और हालात को सम्भाला गया. बता दें कि हाजीपुर सीट पर पांचवे चरण के तहत 6 मई को वोटिंग होनी है. नतीजे 23 मई को आएंगे.

हाजीपुर लोकसभा सीट बिहार के मिथिलांचल रीजन में आती है. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से लोक जनशक्ति पार्टी के रामविलास पासवान ने 4 लाख 55 हजार 652 वोट हासिल किये थे और 2 लाख 25 हजार 500 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. इस सीट पर दूसरे स्थान पर कांग्रेस पार्टी के संजीव प्रसाद टोनी रहे थे जिन्होंने 2 लाख 30 हजार 152 वोट हासिल किये थे. वहीं जनता दल (यूनाइटेड) के राम सुंदर दास 95 हजार 790 वोट पाकर तीसरा स्थान हासिल किया था.