Lok Sabha Election 2019: बेगूसराय से सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा. अमित शाह आज बेगूसराय में गिरिराज सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने राष्ट्रकवि दिनकर की कविताएं पढ़ीं. अब कन्हैया कुमार ने दावा किया है कि बीजेपी अध्यक्ष ने 'दिनकर की पुण्यतिथि' कहने की जगह 'दिनकर की जयंती' कह दिया.

अपने ट्वीट में कन्हैया ने कहा, ''आज बेगूसराय में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पहले 'दिनकर की पुण्यतिथि' कहने की जगह 'दिनकर की जयंती' कह दिया और फिर यह भी कह दिया कि 'पुण्यतिथि' और 'जयंती' में कोई अंतर नहीं है. जिस पार्टी को विकास और विनाश में कोई अंतर नहीं दिखता, उसके अध्यक्ष ही जयंती और पुण्यतिथि को एक बता सकते हैं.''

बेगूसराय में कन्हैया कुमार का मुकाबला बीजेपी के गिरिराज सिंह और आरजेडी के तनवीर हसन से है. बेगूसराय पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि इस चुनाव में मुद्दा विकास का है, गरीब कल्याण का है. लेकिन बेगूसराय की जनता की यह भी जिम्मेदारी है कि टुकड़े-टुकड़े गैंग को यहां से परास्त कर उल्टे पैर दिल्ली वापस भेजा जाए. अपने संबोधन में उन्होंने लालू-राबड़ी राज भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को फिर से विकास की पटरी पर उतारा है.