Lok Sabha Election 2019: केंद्रीय मंत्री और एलजेपी प्रमुख राम विलास पासवान और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को मंगलवार को लेकर जा रहे एक हेलीकॉप्टर को तूफान और भारी बारिश के चलते गया में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. पासवान और सुशील मोदी दोनों ही सुरक्षित हैं.

सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं ने बेलागंज में एक संयुक्त चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए हेलीकॉप्टर से यहां से रवाना हुए लेकिन तीन बजकर 25 मिनट पर तूफान आया और बारिश होने लगी. सूत्रों के अनुसार तब पायलट ने बोधगया थानाक्षेत्र के बतासपुर गांव में आपातस्थिति में उतरने का फैसला किया. हेलीकॉप्टर ने चार बजकर दस मिनट पर आगे की यात्रा के लिए फिर उड़ान भरी.

गया बीजेपी के मीडिया प्रभारी युगेश कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है. रामविलास पासवान और सुशील मोदी दोनों चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गया लोकसभा क्षेत्र के बेलागंगज पहुंचे. गया, जमुई, नवादा और औरंगाबाद लोकसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार शाम को थम गया. इन सीटों पर 11 अप्रैल को पहले चरण में वोट डाले जाएंगे. गया से महागठबंधन की तरफ से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन रा मांझी उम्मीदवार हैं. वहीं एनडीए की तरफ से जेडीयू ने विजय कुमार मांझी मैदान में हैं.

यह भी देखें