Lok Sabha Election 2019: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और महागठबंधन के गया सीट से उम्मीदवार जीतनराम मांझी ने विवादित बयान दिया है. मांझी ने कहा कि बिहार में नशाबंदी है लेकिन बड़े-बड़े मंत्री और अफसर सब छिपकर शराब पीते हैं. दरअसल मांझी सोमवार को दरभंगा सीट पर आरजेडी के उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दिकी की नामांकन सभा में पहुंचे थे. जनसभा को संबोधित करते हुए मांझी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि शराबबंदी में गरीबों को सजा दे रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ''हमारे माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने शराबबंदी और बालूबंदी के नाम पर आज क्या नाटक कर रहे है...कितने गरीबों को सजा दे रहे हैं ये आपसे छुपी हुई बात नहीं है. 1 लाख 70 हजार लोगो पर केस हुआ है और 1 लाख 30 हजार लोग जेल जा चुके हैं. जो गरीब कहीं से आते जाते भूलवश थोड़ा सा सेवन कर लेता है तो उसके मुंह में ब्रेथएनेलाइजर लग जाता है और उसको जेल भेज देता है.''

मांझी ने आगे कहा, ''दूसरे तरफ बिहार के बड़े-बड़े ठीकेदार, बड़े बड़े मंत्री, बड़े बड़े अफसर, बड़े बड़े जज को भी मैं कहता हूं कि 11 बजे के बाद सबके मुंह में ब्रेथएनेलाइजर लगाओ, सब पता चल जाएगा.'' बता दें कि इससे पहले मांझी ने अपनी पार्टी के घोषणापत्र में कहा था कि वे बिहार में वर्तमान शराब नीति की समीक्षा करेंगे. इसके साथ ही शराबबन्दी कानून में बंद दलित और अन्य गरीब वर्ग के लोगों को मुक्त करने की व्यवस्था करेंगे.

यह भी देखें