नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के चुनावी मैदान में रविवार को पीएम मोदी ने जो बयान दिया है, उसपर सियासी पारा चढ़ चुका है. राजनीतिक दलों ने इसे लेकर पीएम और बीजेपी को घेरने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. इस बीच लालू यादव ने सख्त तेवर अपनाते हुए पीएम मोदी को 'तानाशाह प्रधानमंत्री' बता दिया है.
यह भी पढ़ें : PM के बयान के बाद उठा सवाल, क्या यूपी में धर्म और जाति के नाम पर भेदभाव होता है ?
उन्होंने यह ट्वीट भी किया कि 'PM को दल और द्वेष की भावना से ऊपर उठना चाहिये. उन्हें तकरार की नहीं प्यार की, तोड़ने की नहीं जोड़ने की,विनाश की नहीं विकास की बातें करनी चाहिए.'
यह भी पढ़ें : मोदी ने कहा कि आज वोट देने के बाद अखिलेश का चेहरा लटका था
ट्वीट्स को रीट्वीट करते हुए भी लालू यादव ने बयान दिए हैं
बयान को लेकर कई ट्वीट्स को रीट्वीट करते हुए भी लालू यादव ने बयान दिए हैं. इसके साथ ही यह ट्वीट भी किया है कि 'देश ने ऐसा PM नहीं देखा जो सीने पर अपनी पार्टी का चिह्न चिपका धर्म और जाति की बात कर देशवासियों की भावनाएं भड़काने का काम करता है.' इसके साथ ही अन्य लोगों के बयान भी आ रहे हैं.