गौरीगंज: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपनी सादगी के कारण हमेशा चर्चा में रहती हैं. गौरीगंज में कांग्रेस कार्यालय के पास प्रियंका गांधी ने एक कांग्रेस कार्यकर्ता को भरी धूप में प्रचार करते देखा तो गाड़ी रोक ली. हवा के झोंके से साइकिल गिर गई थी. प्रियंका ने खुद साइकिल सवार को उठाया और हालचाल लिया. प्रियंका गांधी इन दिनों अपनी मां सोनिया गांधी और भाई राहुल गांधी के लिये प्रचार कर रही हैं. प्रियंका ने भुयेमऊ गेस्ट हाउस में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की तो वहीं दोपहर बाद प्रियंका गांधी का काफिला अमेठी के लिये रवाना हुआ. गौरीगंज जाते समय अचानक प्रियंका का काफिला लोधीपुर के पास सड़क पर रुक गया. यहां पर प्रियंका की मुलाकात एक शख्स से हुई. अमेठी के रहने वाले वकील अहमद ने अपनी साइकिल को दुल्हन की तरह सजा रखा था. साइकिल में चारों तरफ कांग्रेस के झंडा व बैनर लगे थे. प्रियंका ने सड़क पर वकील से बात की. इसी दौरान तेज हवा के चलते वकील की साइकिल सड़क पर गिर पड़ी. साइकिल गिरता देख प्रियंका साइकिल की तरफ खुद दौड़ गईं. उन्होंने साइकिल उठाने में वकील की मदद की. ये देख कर वकील अहमद की खुशी का ठिकाना न रहा. प्रियंका के साथ आए लोगों ने वकील का नंबर लिया और उसे कांग्रेस कार्यालय आकर प्रियंका से मिलने को कहा. मीडिया से प्रियंका ने कहा कि वे जहां जा रही हैं लोग मोदी सरकार से नाराज नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बात का नतीजा चुनाव में दिखाई देगा.

गोरक्षपीठ में रुद्राभिषेक के बाद रवि किशन ने भरा पर्चा, कहा- यूपी में 74 सीटों पर होगी जीत

पूरे भारत में ईवीएम या तो खराब हैं या फिर बीजेपी के लिए वोट कर रही हैं- अखिलेश यादव

यूपी: प्रतिबंध के बावजूद सोशल मीडिया पर प्रचार करते मिले 11 उम्मीदवार