नई दिल्लीः एमपी के सीएम कमलनाथ ने पीसीसी में मध्यप्रदेश के लिए लोकसभा चुनाव का थीम सॉन्ग 'पुकारे मध्यप्रदेश सुनलो ये संदेश लांच किया'. लोकसभा चुनाव के थीम सॉन्ग में कांग्रेस ने 'ठग मास्टर' शब्द का प्रयोग करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा. वहीं लांचिग के दौरान कमलनाथ ने इस शब्द को दोहराते हुए भाजपा सरकार पर चुटकी भी ली.
खास बात यह है कि इस गाने को मध्यप्रदेश की सभी क्षेत्रीय भाषाओं के साथ युवाओं को ध्यान में रखते हुए रैप वर्जन में भी लांच किया गया. इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि जनता मोदी सरकर से पिछले 5 साल का हिसाब मांग रही है. कमलनाथ ने कहा कि देश की सत्ता असुरक्षित हाथों में है.
मध्यप्रदेश पर बोलते हुए कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश की जनता को दिया हर वचन हमने पूरा किया. वहीं उन्होंने दावा किया कि भोपाल-जबलपुर समेत तमाम सीटें कांग्रेस जीतेगी.
लोकसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान होने में महज कुछ ही दिन बचे हैं, लिहाजा सियासी दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज़ कर दी हैं. इस बारी सत्ता की तस्वीर बदलेगी या एक बार फिर देश की सियासत में कमल खिलेगा फिलहाल कहना मुश्किल है.
कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, कहा- पार्टी की तरह ही चुनावी घोषणापत्र भी भ्रष्ट और झूठ से भरा है
रिपोर्ट का दावा, पिछले साल वायु प्रदूषण के कारण भारत में 12 लाख लोगों की हुई मौत
बिहारः सीतामढ़ी से जेडीयू ने बदला उम्मीदवार, डॉ वरुण का स्थानीय नेता कर रहे थे भारी विरोध
महबूबा मुफ्ती ने कहा- अगर आर्टिकल 370 हटा तो भारत का हिस्सा नहीं रहेगा जम्मू कश्मीर