ABP न्यूज़ सर्वे: दोबारा से सत्ता वापसी की कोशिश में लगी बीजेपी को उत्तर प्रदेश में तगड़ा झटका लग सकता है. एबीपी-नील्सन के सर्वे में बीजेपी इस बार यूपी में 2014 जैसा ऐतिहासिक प्रदर्शन दोहराने में कामयाब नहीं हो पाएगी और उसे आधी से भी कम सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. बीजेपी के लिए चिंता की बात है कि उपचुनाव के बाद एक बार फिर सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की गोरखपुर और फूलपुर सीट पर उसे जीत नसीब होती नहीं दिख रही है.
गोरखपुर सीट को राज्य में बीजेपी का गढ़ माना जाता रहा है. लेकिन योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद बीजेपी का ये किला ढह चुका है. योगी आदित्यनाथ के इस्तीफा देने के बाद एसपी उम्मीदवार प्रवीन कुमार निषाद ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. एबीपी के सर्वे में एक बार फिर एसपी उम्मीदवार रामभुआल निषाद इस सीट पर चुनाव जीत सकते हैं.
गोरखपुर की तरह डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की फूलपुर सीट पर भी बीजेपी की तगड़ा झटका लगा था. केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद हुए उपचुनाव में एसपी ने बीजेपी से ये सीट छीन ली थी. एसपी उम्मीदवार नागेंद्र पटेल ने 59613 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार कौशलेंद्र पटेल को हराया था. अभी इस सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा होना बाकी है.