नई दिल्ली: नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने मंगलवार को बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग की. उन्होंने कहा कि यह राज्य देश का दिल है और इसको स्वस्थ बनाए बिना देश की सेहत ठीक नहीं हो सकती. जेडीयू सदस्य ने लोकसभा में बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए बिहार के लिए विशेष दर्जे की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि बीजू जनता दल के एक सदस्य ने ओडिशा के लिए विशेष पैकेज की मांग की है. हमारा कहना है कि बिहार, ओडिशा और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए.
सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि बिहार देश का दिल है और इस दिल को स्वस्थ बनाए बिना देश की सेहत ठीक नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि बजट में हर घर पानी और बिजली पहुंचाने की बात करके केंद्र सरकार ने बिहार की नीतीश सरकार की सफलता पर मुहर लगा दी है क्योंकि ये दोनों काम राज्य में पहले से चल रहा है.
वहीं सदन में शून्यकाल के दौरान सुनील कुमार पिंटू ने पहली बार अपनी बात रखी और कहा कि सीतामढ़ी मां जानकी की जन्मस्थली है और इसका महत्व किसी भी तरह से अयोध्या से कम नहीं है. सरकार को सीतामढ़ी को अयोध्या का दर्जा देकर विकास कार्यो पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
जेडीयू सांसद ने कहा कि सीतामढ़ी से नेपाल की तरफ जाने वाला मार्ग लंबे समय से खराब है, जिस पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि दरभंगा और मुजफ्फरपुर में हवाई अड्डों से उड़ानों का परिचालन जल्द शुरू होना चाहिए ताकि सीतामढ़ी पहुंचने वालों को भी फायदा हो सके.