नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में विधायकों को धमकी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और नोएडा से बीजेपी विधायक पंकज सिंह को भी व्हाट्स एप पर धमकी मिली है. एबीपी न्यूज़ संवाददाता ने जब पंकज सिंह से धमकी के मामले में बात की तो उन्होंने कि जैसे अन्य विधायकों को व्हाट्स एप के जरिए एक धमकी भरा मैसेज आया है वैसे ही मुझे भी आया है लेकिन एजेंसिया अपना काम कर रही है जो भी होगा सामने आएगा.


बता दें कि यूपी के बीजेपी विधायकों को लगातार धमकी मिल रही है. करीब 22 से अधिक विधायकों को अभी तक धमकी मिल चुकी है. प्रदेश भर के बीजेपी विधायकों में इस बात की चर्चा है. सभी विधायकों ने इस बारे में संबंधित पुलिस अधिकारियों को अवगत करा दिया है.


सीएम योगी भी रखे हुए हैं निगाह 


पुलिस भी मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. इस प्रकरण पर खुद सीएम योगी भी निगाह रखे हुए हैं. उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों से इस मामले में जल्द एक्शन को कहा है. इसके तुरंत बाद ही एसआईटी का गठन किया गया है जो इस मामले की जांच कर रही है.


विधायकों को धमकी मामले में प्रदेश में 22 मुकदमे दर्ज


बरेली पहुंचे डीजीपी ओपी सिंह ने विधायकों को धमकी मामले में बताया कि धमकी भरा मैसेज केवल यूपी के विधायकों को ही नहीं मिला है बल्कि पूरे देश में इस तरह की धमकियां मिली हैं. दिल्ली में इन्फॉर्मेशन कमिश्नर को भी धमकी मिली है, मध्यप्रदेश और राजस्थान समेत कई जगहों पर इस तरह की धमकियां मिली हैं. कई ऐसे भी हैं जो एमएलए नही हैं. दिल्ली में ब्यूरोक्रेट को धमकी मिली है. सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी से बात कर रहे हैं. मुख्यमंत्री भी चिंतित हैं. इस मामले में 22 मुकदमे दर्ज किए गए हैं.



बता दें यूपी के विधायकों को मिल रही धमकी पर ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री और झांसी जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने एक अजीब बयान दिया था. उनका कहना था कि धमकी उन्हें ही मिलती है जिनकी कोई हैसियत होती है. मंत्री जी ने कहा था कि हमारे विधायक बड़े हैसियत वाले हैं इसलिए उनको धमकी मिल रही है.