नई दिल्ली: गुजरात में उत्तर भारतीयों के खिलाफ हिंसा के बाद वहां से लोगों का पलयान जारी है. बीजेपी जहां इसे एक तरफ की साजिश बता रही है तो वहीं कांग्रेस का कहना है कि अपनी विफलता को छुपाने के लिए बीजेपी इस तरह के आरोप लगा रही है.
इस बीच गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. हार्दिक पटेल ने कहा कि अगर कोई भी उत्तर भारतीय परिवार को मारपीट की धमकी देता है तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 9978520793 पर कॉल करें.
हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया, ''असामाजिक तत्व गुजरात में मेरे उत्तर भारतीय परिवार को मार पीट करने की धमकी देते है तो तुरंत हमारे हेल्प लाइन नंबर पर फ़ोन करे।यह हिंदुस्तान संविधान से चलता है किसी की मनमानी से नहीं।मेरे देश का संविधान सभी हिंदुस्तानी को किसी भी प्रदेश में रहने का अधिकार देता हैं। अतिथि देवो भव:''
उधर अल्पेश ठाकोर ने बिहारियों के गुजरात छोड़ने की वजह बताई है. गुजरात से कांग्रेस विधायक और बिहार कांग्रेस के सह-प्रभारी अल्पेश ने कहा कि सच तो ये है कि बिहार के लोगों ने छठ पूजा के लिए छुट्टी अप्लाई की थी. यही एक मात्र वजह है कि वे गुजरात छोड़कर अपने राज्य की तरफ लौट रहे हैं. बता दें कि नवंबर महीने में बिहार में छठ पूजा मनाई जाएगी.