हमीरपुर: 'रिवॉल्वर रानी' के नाम से मशहूर हुई यूपी के हमीरपुर जिले की वर्षा साहू ने अशोक नाम के उसी युवक से शादी रचा ली है जिसे वो मई के महीने में मंडप से उठा कर ले गई थी. वर्षा ने अपने प्रेमी अशोक के साथ हमीरपुर के चौरादेवी मंदिर में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में शादी रचाई.


'रिवॉल्वर रानी' के नाम से हुईं मशहूर


आपको बता दें कि हमीरपुर की 'दबंग' प्रेमिका वर्षा साहू उस समय 'रिवॉल्वर रानी' के नाम से मशहूर हुईं जब उन्होंने शादी के मंडप से बंदूक की नोक पर दूल्हे को अगवा कर लिया था. वह शख्स कोई और नहीं बल्कि वर्षा का प्रेमी था.


बंदूक की नोक पर दूल्हे को किया अगवा


दरअसल वर्षा साहू को पता चला कि उसका प्रेमी अशोक यादव किसी दूसरी लड़की से शादी रचा रहा है. इस बात से नाराज वर्षा ने बंदूक की नोक पर शादी के मंडप से अपने प्रेमी अशोक को अगवा कर लिया.


महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ेंगी वर्षा साहू


मंडप से दूल्हे के अपहरण के बाद पुलिस ने वर्षा और उसके प्रेमी को गिरफ्तार भी किया था, अब जेल से छूटने के बाद दोनों ने शादी रचा ली है और एक दूसरे का जिंदगी भर साथ निभाने की बात कह रहे हैं. वर्षा साहू का कहना है कि वो आगे समाज में उन महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ेंगी जिन पर अत्याचार होता है.