गोरखपुरः गोरखपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई जहां शिक्षा के मंदिर में एक शिक्षक ने ऐसी हरकत कर दी कि गुरू और शिष्या के रिश्ते पर सवालिया निशान लग गया है. क्लासरूम में आठवीं कक्षा की 13 साल की नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी करता शिक्षक सीसीटीवी में कैद हुआ है. छात्रा की परिजनों से शिकायत के बाद जब विद्यालय पहुंची और पुलिस के जरिए सीसीटीवी फुटेज चेक कराया, तो शिक्षक की करतूत सामने आ गई. घटना के बाद से शिक्षक फरार है.
फरार शिक्षक की पुलिस तलाश कर रही है. वहीं विद्यालय प्रबंधन ने इस मामले पर पूरी तरह से चुप्पी साध ली है. पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि वे जल्द ही आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लेंगे.
एक छात्रा की शिकायत के बाद क्लासरूम में छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाले शिक्षक की करतूत सामने आ गई. स्कूल में छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले शिक्षक पर स्कूल की अधिकतर छात्राओं के साथ छेड़खानी का आरोप है. हालांकि इस मामले पर स्कूल के प्रबंधक से जब सवाल हुए, तो उन्होंने चुप्पी साध ली.
परिजनों ने सहजनवां पुलिस को तहरीर दी. उसके बाद हरकत में आई पुलिस ने स्कूल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला, तो मामला सच साबित हुआ. सीसीटीवी में शिक्षक छात्रा के साथ छेड़खानी करता हुआ साफ दिखाई दे रहा है. छात्रा ने कहा कि शिक्षक ने उसके साथ खुलेआम क्लासरूम में सबके सामने छेड़खानी की जिससे आहत होकर उसने अपनी मां से सारी बात बताई.
घटना के बारे सुनते ही थात्रा के माता-पिता उसे लेकर स्कूल पहुंचे और हंगामा शुरू हो गया. उसके बाद कई और छात्राएं शिक्षक के ऊपर छेड़खानी का आरोप लगाने लगीं. उसके बाद परिजनों की भीड़ स्कूल पर जुट गई और वहां पर प्रबंधक की पिटाई कर दी. वहीं इस मामले में पीड़िता के पिता का कहना है कि बेटी ने शिक्षक के द्वारा छेड़खानी की बात घर पर बताई. जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखा, तो बात सच साबित हुई. उसके बाद कई छात्राओं ने शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है.
इस संबंध में गोरखपुर के एसएसपी डा. सुनील गुप्ता ने बताया कि शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप लगा है. उसकी तलाश की जा रही है. सीसीटीवी में भी छात्रा के साथ छेड़खानी की बात सही साबित हुई है. आरोपी को गिरफ्तार कर जो भी सख्त से सख्त विधिक कार्रवाई होगी, वो की जाएगी.