बिहार: 100 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल बच्ची, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
एबीपी न्यूज़ | 01 Aug 2018 11:38 AM (IST)
पुलिस ने कहा है कि बोरवेल में गिरी बच्ची जीवित है या नहीं, इसका भी पता लगाया जा रहा है. बच्ची लगभग 100 फुट गहरे वोरवेल में फंसी हुई है.
मुंगेर: बिहार में मुंगेर जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत मुर्गीयाचक मोहल्ला में कल शाम बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्ची को निकालने की कोशिशें जारी है. ये बच्ची घर के आंगन में एक बोरवेल में गिर गई थी. बच्ची का नाम सन्नो है जो अपने ननिहाल आयी हुई थी. बोरवेल में गिरी बच्ची जीवित है या नहीं, नहीं पता- पुलिस कोतवाली थाना अध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि बोरवेल में गिरी बच्ची जीवित है या नहीं, इसका भी पता लगाया जा रहा है. बच्ची लगभग 100 फुट गहरे वोरवेल में फंसी हुई है. राजेश ने बताया कि वोरवेल में आक्सीजन पहुंचाई गई है और उसे बचाने का प्रयास जारी है. बता दें कि मासूम की जान बचाने के लिए हर कोई अपने अपने तरीके से मदद कर रहा है. दो दिन पहले ही सना अपने पिता नचिकेता के साथ नाना उमेश नंदन साह के घर आई थी. मंगलवार की दोपहर खेलने के दौरान बच्ची बोरबेल में गिर गई. पुलिस प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम को बुलावा भेज दिया है. बच्ची को बोरबेल से निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है, आइटीसी के चेयरमैन वाइपी सिंह ने घटनास्थल पर आधुनिकतम लाइट की व्यवस्था की, जिससे 110 फीट गहरे बोरबेल में गिरी बच्ची की हालात देखने का प्रयास किया जा रहा है. यह भी पढ़ें- NRC विवाद: असम में खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट, राज्यसभा में गृहमंत्री दूर करेंगे कंफ्यूजन असम में NRC पर विवाद के बीच बिहार, बंगाल और दिल्ली में घुसपैठियों की पहचान की मांग यूपी में भारी बारिश से हाहाकार, अभी तक 92 की मौत, नदियों का जलस्तर खतरनाक स्तर पर महाराष्ट्र: मराठा आंदोलनकारियों का 'जेल भरो आंदोलन' आज से, दोपहर 1 बजे मुंबई से शुरुआत