लखनऊ: बलात्कार के आरोपी यूपी के मंत्री गायत्री प्रजापति की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि गायत्री को सरेंडर कर देना चाहिए. सवाल ये है कि जब सीएम भी चाहते हैं कि गायत्री की गिरफ्तारी हो फिर गायत्री तक पुलिस पहुंच क्यों नहीं पा रही.


बलात्कार के आरोपी यूपी के मंत्री गायत्री प्रजापति कब गिरफ्तार होंगे ? ये सवाल अब भी बना हुआ है. गिरफ्तारी को लेकर पहली बार यूपी के सीएम अखिलेश यादव का भी बयान आया है.


वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता के शो वॉक द टॉक में अखिलेश ने कहा है, ‘’ गायत्री प्रजापति को भागना नहीं चाहिए. उन्हें तुरंत सरेंडर करना चाहिए. सरकार और पुलिस गायत्री को पकडने में सुप्रीम कोर्ट की पूरी मदद करेगी.


सीएम अखिलेश कह रहे हैं कि गायत्री को पकड़ने की पूरी कोशिश हो रही है. सवाल इस कोशिश को लेकर भी है, क्योंकि जिस मंत्री की सुरक्षा में यूपी की पुलिस तैनात है उस मंत्री तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही है.


गायत्री फरार हैं इस बीच पुलिस कल यूपी की पुलिस दिल्ली के एम्स अस्पताल में पीड़ित बच्ची का बयान लेने पहुंची, हालांकि इसको लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है. पुलिस की जिस अधिकारी ने पीड़ित बच्ची का बयान लिया वो खुद कह रही हैं कि बच्ची अभी तक सदमे में है. बच्ची की मां ने ही गायत्री प्रजापति के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.


एक मंत्री पर गंभीर आरोप हैं, लेकिन कार्रवाई को लेकर पुलिस कभी गंभीर नहीं हुई. पहले तो केस दर्ज नहीं किया और जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज हुआ तो गिरफ्तारी नहीं की, अब जब गिरफ्तारी के लिए पुलिस निकली है तो गायत्री प्रजापति फरार हो गए हैं.


सवाल ये है कि दो हफ्ते पहले 17 फरवरी को जब केस दर्ज हुआ तब पुलिस ने गायत्री को गिरफ्तार क्यों नहीं किया? गायत्री जब पुलिस सुरक्षा में प्रचार कर रहे थे तब उन्हें क्यों नहीं गिरफ्तार किया? गायत्री जब वोट डालने पहुंचे तब पुलिस ने उन्हें क्यों गिरफ्तार नहीं किया?


क्या है पूरा मामला?
गायत्री प्रजापति पर रेप और गैंगरेप का आरोप लगने के बावजूद यूपी पुलिस ने उसके खिलाफ 17 फरवरी को तभी मामला दर्ज किया जब सुप्रीम कोर्ट ने उसे फटकार लगाई. केस दर्ज होने के बाद भी गायत्री प्रजापति 27 फरवरी तक अपने चुनाव क्षेत्र अमेठी में आराम से घूमता रहा और अब पुलिस उसे फरार बता रही है. पीड़ित महिला के मुताबिक गायत्री प्रजापति और उसके साथियों ने उसके साथ गैंगरेप के बाद उसकी नाबालिग बेटी के साथ भी बलात्कार की कोशिश की थी.