नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में फ़र्ज़ी एनकाउंटर मामले में घायल हुए जितेंद्र के घर वालो ने पुलिस के बयान को गलत बताया है और पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. परिवार का आरोप है कि प्रमोशन के लालच में सब इंस्पेक्टर ने बेगुनाह लोगों पर गोली चला दी.


योगी सरकार लगातार बदमाशों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है. हर दिन प्रदेश में एनकाउंटर हो रहे हैं. जितेंद्र नोएडा में जिम ट्रेनर है. जितेंद्र के घर वालो ने कहा की अगले 24 घंटे में अगर तबियत में सुधार नहीं हुआ तो हम लोग बड़े पैमाने पर विरोध करेंगे.

जैसी ही फर्जी एनकाउंटर के आरोप लगे पुलिस महकमे से लेकिर सियासी हलचल तेज हो गई. जिस अस्पताल में पीड़ित जितेंद्र का इलाज चल रहा है, वहां एसपी कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए. उधर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद महेंद्र शर्मा घायल से मिलने पहुंचे.

इस मामले में आरोपी यूपी पुलिस के एएसआई विजय दर्शन को रविवार को मजिस्ट्रेट के घर पर पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जबकि बाकी घटना के दौरान विजय दर्शऩ के साथ मौजूद तीन अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.