नोएडा: देर रात मुठभेड़ में 'ठक-ठक गिरोह' के सरगना समेत चार कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
एजेंसी | 13 Nov 2018 07:54 AM (IST)
गिरोह के सरगना के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में लूट की वारदातों के दर्जन भर मामले दर्ज है.पुलिस को इनके पास से चार पिस्तौल, कारतूस, और अन्य सामग्री मिली है.