नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से सांसद मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में बयान दिया. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं फिर से एक बार पीएम मोदी प्रधानमंत्री बने. उनके इस बयान ने पक्ष-विपक्ष दोनों को हैरान कर दिया.


अब राष्ट्रीय जनता दल की नेता और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मुलायम सिंह यादव के बयान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. राबड़ी देवी ने कहा है कि मुलायम सिंह की उम्र हो गई है और उन्हें याद नहीं रहता कि वह कब क्या बोल देंगे.


राबड़ी देवी ने कहा,'' उनकी उम्र हो गई है. याद नहीं रहता कब-क्या बोल देंगे. उनकी बोली का कोई मायने नहीं रखता है.''





क्या कहा मुलायम सिंह यादव ने

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से सांसद मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में बयान दिया. मुलायम सिंह यादव ने संसद सत्र के आखिरी दिन लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की कामना की. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री जी, मेरी कामना है कि आप फिर से प्रधानमंत्री बनें. मेरा अनुभव है कि मैं जब भी आप से मिला, आपने तुरंत मेरा काम किया."