वाराणसी: जिले में पांच किशोरों के लिए शुक्रवार का दिन काल बनकर आया. गंगा नदी में नहाने गए पांच किशोरों की डूबने से मौत हो गई. पांचों शवों को बरामद कर लिया गया है. मृतकों की पहचान रामनगर थाना के वारीगढ़ही के तौसीफ (17), फरदीन (14), शैफ (15), रिजवान (15) और सकी (14) के रूप में हुई है. ये सभी अपने दो अन्य दोस्तों के साथ घर से लगभग एक किलोमीटर दूर गंगा नदी में नहाने गए थे.
टिकटॉक वीडियो बनाने के बाद गए नहाने बताया जा रहा है पांचों ने नहाने से पहले रेत पर टिकटॉक वीडियो बनाया और उसके बाद नदी में नहाने गए. नदी में नहाते वक्त एक किशोर डूबने लगा उसे बचाने की कोशिश में अन्य चार साथी भी डूब गए. पुलिस के मुताबिक, सभी किशोर अपने घर पर बहाना बनाकर गंगा नदी पर नहाने के लिए निकले थे. किसी ने भी घर में गंगा नदी में नहाने की बात नहीं बताई थी. जैसे ही किशोरों के डूबने की खबर आस-पास फैली तो घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई.
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से पांचों किशोरों को नदी से निकाला. सभी को ट्रामा सेंटर ले जा गया, जहां डॉक्टरों ने पांचों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:
अमेरिका: 103 साल की जैनी ने कोरोना वायरस को दी मात, बियर की घूंट से किया सेलिब्रेट