नोएडा: दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को जिले में कोरोना के 10 नए मरीज मिले हैं. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को आई कोविड-19 जांच रिपोर्ट में 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि सभी मरीजों को ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जिन जगहों पर आज कोरोना के मामले सामने आए हैं वहां पर संक्रमण मुक्त करने का काम शुरू हो गया है.

उन्होंने आगे बताया कि गौतमबुद्ध नगर में अभी 377 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 110 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं, 262 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर घर जा चुके हैं और इनमें से 19 लोगों को आज छुट्टी मिली है.

कोरोना से हुई सात लोगों की मौत कोरोना के कारण यूपी में गुरुवार को सात और लोगों की मौत हो गई है. इन सात मौतों के बाद प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 189 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सात मौतों में पांच आगरा में जबकि जालौन और कुशीनर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. इसके साथ ही गुरुवार को प्रदेशभर में 80 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब 7071 हो गई है.

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक 7,071 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर 4062 लोग घर लौट चुके हैं. फिलहाल 2820 लोग का कोरोना वायरस संक्रमण के लिए इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें:

महाराष्ट्र में 60 हज़ार के पास पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, दिल्ली में एक दिन में हुई रिकॉर्ड बढ़ोतरी