लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के चंदौली जिले के मुगलसराय क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे पांच बांग्‍लादेशी नागरिकों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गृह विभाग के सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने दुलहीपुर गांव में एजाज नामक व्‍यक्ति के मकान पर छापा मारकर वहां अनाधिकृत रूप से रह रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये अभियुक्‍तों में फारूक, मानिक सरदार, जुल्फिकार, मामून और नुरुल बांग्‍लादेश के मूल निवासी हैं. वहीं, गिरफ्तार एक अन्‍य अभियुक्‍त शकील चंदौली का रहने वाला है. गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से हाईस्कूल के आठ फर्जी प्रमाण पत्र एवं अंकपत्र तथा चार मतदाता पहचान पत्र बरामद हुये हैं. अभियुक्‍तों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि कोलकाता का एक शख्स आलम बांग्लादेश गया था और इन लोगों को भारत लेकर आया था. उसने इन लोगों को बेहतर काम का लालच दिया था. पुलिस उस शख्स की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि वो फिलहाल बिहार में है. यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा- जब राम चाहेंगे तभी बनेगा मंदिर पुलिस ने बताया कि आलम ने इन लोगों से 10 हजार प्रति शख्स वसूल किया और बिहार भाग गया. उसने इन लोगों से कहा था कि वो इन्हें यहां मजदूरी का काम दिला देगा. पुलिस ने बताया कि आलम के साथ एक वकील भी मिला हुआ है जिसने इन लोगों के फर्जी कागज तैयार कराए. ये करीब 8-9 बांग्लादेशी भारत में घुसे थे. 5 को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि आलम, वकील और अन्य बांग्लादेशियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि इन लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.