फैजाबाद: यूपी का चुनावी दंगल खत्म हो चुका है. सियासत के इस अखाड़े में जीत के साथ ना केवल 14 साल बाद बीजेपी का वनवास खत्म हो गया है बल्कि मोदी लहर में विपक्ष का भी सूपड़ा साफ गया है. यूपी चुनाव में बीजेपी ने 403 में से 300 से अधिक सीटों पर जीत का परचम लहराया है और एसपी-कांग्रेस गठबंधन के साथ बीएसपी को भी 100 के अंदर समेट दिया है.


ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि राम मंदिर का बात का करने वाली भारतीय जनता पार्टी का फैजाबाद में क्या हाल रहा ? आपको बता दें कि फैजाबाद की सभी 5 विधानसभा सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.


जानें फैजाबाद की किस सीट से कौन सा उम्मीदवार आगे चल रहा है...


रुदौली सीट से बीजेपी के रामचंद्र यादव जीते.


मिल्कीपुर सीट से बीजेपी के गोरखनाथ जीते.


बिकापुर विधानसभा सीट से बीजेपी की शोभा सिंह चौहान जीते.


अयोध्या सीट से बीजेपी के वेदप्रकाश गुप्ता जीते.


गोशाईगंज सीट से बीजेपी के इंद्रा प्रताप जीते.