नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश में बीजेपी का 15 साल का वनवास खत्म हो गया है. बीजेपी ने ना सिर्फ उत्तर प्रदेश में बहुमत हासिल किया है बल्कि अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सभी 403 सीटों के रुझान आ चुके हैं और 303 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. समाजवादी और कांग्रेस गठबंधन को 69 सीट और बीएसपी 20 सीटों पर आगे चल रही है. आज यूपी चुनाव नतीजों की बड़ू बातें क्या-क्या हैं हम आपको बता रहे हैं.




  • रिकॉर्ड
    यूपी में 2014 की तरह ही मोदी मैजिक कायम है. बीजेपी ने 1991 के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 1991 में राम लहर में बीजेपी ने 221 सीटें जीती थीं लेकिन 2017 यूपी चुनाव में बीजेपी 3011 सीटों पर बढ़त बना रही है. ये यूपी में पहली बार हो रहा है कि किसी राजनीतिक पार्टी ने 300 सीटों का आंकड़ा पार किया है. ऐसे में मानना होगा कि 'राम लहर पर मोदी लहर भारी पड़ी है.'

  • सीएम कौन होगा?
    यूपी में बीजेपी ने सीएम के चेहरे का ऐलान नहीं किया है. जीत के साथ ही ये सवाल बड़ा होता जा रहा है कि आखिर कौन बीजेपी का सीएम उम्मीदवार कौन होगा. पी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने आने वाले यूपी सीएम को लेकर संकेत दिया था. उन्होंने कहा कि आज शाम तक यूपी सीएम को लेकर कुछ संकेत जरूर मिलेंगे. केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, योगी आदित्यनाथ, दिनेश शर्मा सहित प्रदेश अध्यक्ष केशव मोर्य मुख्यमंत्री के दावेदार हैं.



  • पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 136 में से 85 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है.

  • पूर्वांचल की 166 सीटों में से 97 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है.

  • बुंदेलखंड में 19 सीटों में से 17 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है.

  • लखनऊ कैंट की सीट से मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव पीछे चल रही हैं वहीं बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी इस सीट पर आगे चल रही हैं.

  • जसवंतनगर सीट से मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल यादव पीछे चल रहे हैं. ये सीट सपा के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई है.

  • कांग्रेस के गढ़ राय बरेली और अमेठी में 10 में से 6 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है.

  • अब तक के अनुमान के मुताबिक बीजेपी को 40 फीसदी वोट मिल रहे हैं वहीं एसपी-कांग्रेस को 27 फीसदी वोट, बसपा को 23 फीसदी वोट मिलते नजर आ रहा हैं.

  • मुसलमान आबादी वाली सीट पर भी बीजेपी जीतती नजर आ रही है. इन सीटों पर बीजेपी सबसे आगे चल रही है.