दरभंगा: बिहार के दरभंगा में बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने जिले की सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने का आदेश दिया है. गौरतलब है कि जिले में बाढ़ ने तबाही मचाया हुआ है. सैकड़ों लोग इससे प्रभावित हैं. हाल ही में सीएम ने इस जिले का दौरा किया था. उधर दरभंगा सहित मिथिलांचल के दुर्गम इलाके में भारतीय वायु सेना के चौपर की मदद से बाढ़ पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंचाई गई. जिन इलाकों में नांव से जाना संभव नहीं था वहां चौपर की मदद से राहत साम्रगी पहुंचाई गई. खुद डीएम ने चौपर की मदद से कुशेश्वर स्थान पूर्वी में बाढ़ पीड़ितों को फूड पैकेट ड्रॉप किया.

डीएम ने बताया कि मुख्य्मंत्री के दौरे के बाद उनके आदेश अनुसार ये फैसला लिया गया. उन्होंने बताया कि जिन इलाकों में नाव नहीं जाती है वहां सेना के हेलीकाप्टर की मदद से राहत पहुंचायी जाए. त्यागराजन ने बताया कि अभी दो दिनों तक ये अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि वायुसेना के जवान इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

बता दें कि बागमती नदी के पानी में कुछ दिन ठहराव के बाद फिर से एकाएक जलस्तर में उछाल आ गया. इस वजह से दरभंगा शहर के पॉश इलाकों में तेजी से बाढ़ का पानी घुस गया. जलस्तर में लगातार वृद्धि से दरभंगा एयरपोर्ट पर भी बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. एयरपोर्ट के दक्षिणी भाग में अंदर की तरफ बाढ़ का पानी भी घुस चुका है. शहर से सटे नये इलाको में तेजी से पानी बढ़ रहा है. रत्नोंपट्टी,शुम्भकरपुर,क़िलाघाट, बहादुरपुर,सदर,बासुदेवपुर, करहतिया, दिल्ली मोड़, सुंदरपुर, अलीनगर, रानीपुर और जमालचक इलाको में बाढ़का पानी घुस चुका है. कई जगहों पर कार, बस और जीप जैसे वाहन पानी में डूब चुके हैं.

यह भी देखें