प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में भी टमाटर की कीमतें आसमान छूने लगी हैं. यहां टमाटर इन दिनों साठ से सत्तर रूपये किलो बिक रहा है. टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों ने लोगों के किचन और बटुए दोनों पर ही ज़बरदस्त असर डाला है. कारोबारियों का कहना है कि टमाटर की कीमतें आने वाले दिनों में और बढ़ेंगी.

जानकारों का मानना है कि जुलाई के बाद टमाटर के दाम सौ रूपये के पार भी जा सकते हैं. टमाटर के दाम बढ़ने के बाद लोगों ने इसका इस्तेमाल काफी कम कर दिया है. कई लोग तो अब सब्जियों और सलाद में इसका इस्तेमाल कर ही नहीं रहे हैं.

दरअसल इलाहाबाद और आस-पास के इलाकों में टमाटर की नई फसल नवम्बर महीने में तैयार होती है. यहां इन दिनों बेंगलुरु और पुणे का टमाटर मंडी में आ रहा है.

बारिश की वजह से एक तो इस बार बेंगलुरु में भी कम पैदावार हुई है. दूसरी तरफ लगातार बारिश होने से रास्ते में काफी माल खराब हो जा रहा है. मालभाड़ा भी पिछले कुछ दिनों में करीब बीस फीसदी बढ़ गया है. इस कारण टमाटर के रेट काफी बढ़ गए हैं.