शामली, एबीपी गंगा। शामली जिले में पुलिस विभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस को सूचना मिली कि दो युवतियों के शव गन्ने के खेत में पड़े हैं. आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल की तरफ दौड़े तो देखा कि दो युवतियों के शव कंबल में लिपटे पड़े हैं. जिनकी उम्र करीब 20 और 22 वर्ष है. दोनों युवतियों के सिर पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं. ऐसा लग रहा है कि जैसे दुष्कर्म करने के बाद युवतियों की हत्या कर शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली के कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव जगनपुरा रोड का है. जहां पर बाबू राम नाम के व्यक्ति के गन्ने के खेत में दो अज्ञात युवतियों के शव पड़े मिले जिसकी सूचना बाबूराम ने पुलिस को दी. अज्ञात युवतियों के शव गन्ने के खेत मे पड़े होने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. जहां पर पुलिस ने देखा कि दो युवतियों के शव कंबल में लिपटे हुए पड़े हैं जिनकी उम्र करीब 20 और 22 वर्ष है.


एक युवती ने जींस टॉप पहना है जबकि दूसरी युवती ने सलवार कमीज पहना है. दोनों युवतियों के सिर पर धारदार हथियार से हमले के निशान है और ऐसा लग रहा है कि जैसे पहले युवतियों के साथ रेप किया गया हो और फिर उसके बाद उनकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई हो और शवों को ठिकाने लगाने के लिए गन्ने के खेत में फेंक दिया हो. पुलिस ने दोनों युवतियों के शिनाख्त की कोशिश की लेकिन दोनों युवतियों में से किसी भी शिनाख्त नहीं हो पाई.


एसपी ने रेप की घटना से किया इंकार
वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर एसपी शामली विनीत जायसवाल ने बताया कि शाम करीब 7 बजे कैराना थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि जगनपुरा के जंगल मे गन्ने के खेत के किनारे दो अज्ञात शव पड़े हुए है. सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी कैराना और एसएचओ कैराना तत्काल मय फ़ोर्स के मौके पर पहुंचे और उन्होंने जांच शुरू की.


दो लड़कियों के शव जिनकी उम्र करीब 20 से 25 वर्ष थी मौके से मिली जिनके सर पे और गले पे चोट के निशान थे और मौके पर ही पंचायत नामा की कार्रवाई की गई और पंचायत नामा की कार्रवाई में लड़कियों के शरीर पर जो कपड़े मिले वह व्यवस्थित मिले और प्रथम दृष्टया दुष्कर्म जैसी कोई बात नहीं पाई गई. एसपी का कहना है मामले की जांच के लिये चार टीमें बनायी गई हैं, जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे.