इटावा: उत्तर प्रदेश में आए दिन महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला इटावा का है में जहां शौच के लिए घर से निकली दो नाबालिग बहनों के शव आज सुबह खेत में पाए गए. दोनों की रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है.


ग्रामीणों ने दी सूचना


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जिले के बसरेहर थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की शाम को दो सगी बहनें शौच के लिए निकली थीं. वापस घर ना पहुंचने पर ग्रामीणों ने सोचा कि दोनों पड़ोस में लग्नोत्सव कार्यक्रम में चली गई होंगी.


खेत में मिला शव


उन्होंने बताया कि देर रात दोनों की तलाश शुरू की गई तो गांव से कुछ दूर खेत में दोनो बहनों के शव पाए गए. उनकी गोली मारकर हत्या की गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं. घटनास्थल पर पुलिस को शराब की खाली बोतल और खाली कारतूस मिले हैं.


आशंका जतायी जा रही है कि दोनों लड़कियों की रेप के बाद हत्या की गई है. मामले की जांच की जा रही है.