ऊधमसिंह नगर. ऊधमसिंहनगर जिले में कोरोना की जांच अब रुद्रपुर के जिला अस्पताल में बनी लैब में की जा सकेगी. इससे पहले जिले से सैंपल लेकर कोरोना की जांच हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज से कराई जाती थी. जिला अस्पताल में कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए जांच के लिए लैब की व्यवस्था की गई है. ऐसे में रोजाना 30 से 50 सैंपलों की जांच की जा सकेगी.


30 से 50 सैंपल की होगी जांच


कुमाऊं में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण जांच रिपोर्ट में दो से तीन दिन का समय लग रहा था. जिस कारण जिला स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलों की जांच बढ़ाने के लिए सुशीला तिवारी लैब के साथ-साथ आज से जिला अस्पताल में भी जांच शुरू कर दी है. जिला अस्पताल में एक लैब तैयार की गई है, लैब में एक दिन में 50 सैंपलों की ही जांच हो सकेगी. इससे पहले कुमाऊं के 6 जिलों के संक्रमित मरीजों की जांच सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज की लैब में की जाती थी. लेकिन अधिक सैंपल होने के चलते रिपोर्ट आने में समय लग जाता था.


जिले के डिप्टी सीएमओ डॉ० अविनाश खन्ना ने बताया कि आज से जिला अस्पताल में सैंपलों की जांच शुरू हो गई है. लैब में रोजाना तकरीबन 50 सैंपलों की जांच की जाएगी. इसके साथ ही सैंपलों की अधिक से अधिक जांच करने के लिए सैंपल स्थानीय लैब और हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल भी भेजे जाएंगे.


आपको बता दें कि उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 91 नए मामले सामने आए। देहरादून में एक निजी अस्पताल की चार स्टाफ नर्स समेत 12 लोग संक्रमित मिले हैं. हरिद्वार में 21, पिथौरागढ़ में 16, टिहरी में नौ, चमोली व चंपावत में छह-छह, अल्मोड़ा व बागेश्वर में चार-चार, नैनीताल में सात, ऊधमसिंहनगर में पांच, उत्तरकाशी में कोरोना का एक नया मामला आया है. इस बीच, प्रदेशभर में 79 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट आए। अब तक 425 मरीज ठीक हो चुके हैं.


ये भी पढ़ें.


Coronavirus updates मुजफ्फरनगर में बिगड़े हालात, एक साथ 17 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये