पटना: बिहार में अब तक 550 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से पांच लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 246 लोग ऐसे भी हैं जो ठीक होकर घर जा चुके हैं.यानि ऐक्टिव केस की संख्या अब 299 है. बीते 24 घंटे में बिहार में 28 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वस्थ होने की भी खबर आयी है.

स्वास्थ्य विभाग की माने तो asymptomatic 445 मामले हैं जबकि वैसे व्यक्ति जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखे वो 59 हैं. बाकी संक्रमितों की जांच जारी है. इसके अलावा पुरुष संक्रमित मरीज 64 प्रतिशत हैं जबकि महिला संक्रमित 36 प्रतिशत हैं.

बिहार में अब तक 29841 लोगों की जांच की गई है. हालांकि सीएम नीतीश कुमार ने रैंडम टेस्टिंग कराने की मांग की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि रैंडम टेस्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं, इसके लिए जिलों में टेस्टिंग की व्यवस्था शीघ्र शुरू हो, इससे कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकेगा एवं लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा होगी. बिहार में आज कोरोना से 5वीं मौत हुई है. मरने वाले शख्स की उम्र 70 साल है और वह रोहतास (सासाराम) के रहने वाले थे.

बिहार में कब कब हुई है कोरोना से मौतें

गौरतलब है कि बिहार में सबसे पहला संक्रमण का मामला 22 मार्च को सामने आया था जिसमें मुंगेर के रहने वाले इस व्यक्ति की मौत भी हो गयी थी. दोहा कतर से लौटे ये शख्स पहले से ही किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे और बिहार में कोरोना संक्रमण से मरने वाले पहले शख्स थे.

जिसके बाद दूसरी मौत वैशाली जिले के रहने वाले एक व्यक्ति की हुई. जानकारी के अनुसार इस व्यक्ति को 14 अप्रैल को पटना एम्स लाया गया था और सैम्पल जांच में उनकी कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई थी. बीते महीने 17 अप्रैल को इस व्यक्ति की मौत हो गयी थी.

कोरोना से बिहार में तीसरी मौत मोतीहारी जिले के रहने वाले 54 साल के व्यक्ति की की हुई थी. जानकारी के मुताबिक कैन्सर से संक्रमित ये शख्स बीते महीने 20 अप्रैल को मुंबई से लौटे थे जिसके बाद उन्हें पटना के एनएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां 1 मई को संक्रमण से मौत हो गयी. जबकि चौथी मौत बीते दो मई को हुई थी. 45 साल के ये व्यक्ति पहले से ही कैन्सर से ग्रसित थे. इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई.

ये भी पढ़ें-

मौलाना साद के दो करीबियों के घर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम, काफी देर तक हुई पूछताछ

कोटक महिंद्रा बैंक का फैसला, 25 लाख रुपये से ज्यादा पैकेज वालों की सैलरी में 10 फीसदी कटौती करेगा