कानपुर: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आने वाले 50 वर्षों तक प्रदेश में कांग्रेस, एसपी, बीएसपी नहीं आयेगी और केंद्र में कांग्रेस नहीं आयेगी. कांग्रेस और उसके अध्यक्ष राहुल गांधी झूठ बोलने की ऑटोमैटिक मशीन है. केशव ने कहा कि हम लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में 73 से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं. महागठबंधन की मिलकर चुनाव लड़ ले इसके बाद भी हम लोग ही ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे.

केशव प्रसाद मौर्य जिला समन्वय की बैठक लेने के लिए बुधवार को कानपुर पहुंचे थे. बैठक के बाद उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव बीजेपी बहुत ही महत्वपूर्ण मानती है. 2019 का लोकसभा चुनाव  एसपी, बीएसपी, कांग्रेस पार्टियां मिलकर भी चुनाव लड़ेगी तब भी हम 80 सीटों में से 73 सीटे जीतेंगे. यह जीत हम अपने संगठन के बल पर प्रदेश और केंद्र सरकार के कार्यो के बल पर अपने कार्यकर्ताओं के परिश्रम के बल पर जीतेंगे. हमें पूरा विश्वास है हम लोग कमल खिलायेंगे.

केशव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में देश की जनता का विश्वास बढ़ा है और लगातार बढ़ रहा है. उत्तर प्रदेश में हमने 2014 में और 2017 में जो जीत हासिल की थी, उससे बड़ी जीत 2019 में हासिल करेंगे.

 एसटी/एससी एक्ट पर भी बोले केशव

डिप्टी सीएम ने एसटी/एससी एक्ट पर कहा कि उत्तर प्रदेश में कोई भी फर्जी मुकदमा दर्ज नहीं होने देंगे. अगर कोई एससी/एसटी पर उत्पीड़न करेगा तो उसे बचने भी नहीं देगे. एन्काउंटर मामले में उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ जो कार्यवाई शुरू हुई तो वो आने वाले समय में भी बंद नहीं होगी. अपराधी या तो जेल जाएंगे या यूपी के बाहर जाएंगे. अगर वो पुलिस पर हमला करते हैं तो पुलिस भी उन्हें माला नहीं पहनाएगी.

विवेक तिवारी मर्डर केस पर की बात विवेक तिवारी मर्डर केस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने तेजी के साथ सिपाहियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया, उनकी गिरफ़्तारी कर उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.

राम मंदिर मामले की सुनवाई जल्द पूरी हो 

राम मंदिर मुद्दे पर केशव ने कहा कि मामला देश की सर्वोच्च न्यालय के पास है और 29 अक्टूबर से प्रतिदिन सुनवाई होने जा रही है. हम चाहते हैं कि सुनवाई जल्द पूरी हो निर्णय जल्दी आये भव्य मंदिर का निर्माण जितनी शीघ्रता से प्रारंभ हो सके उतना अच्छा है. हम इतना ही कहना चाहते हैं कि अगर कोई समझौता करना चाहेगा तो सरकार पूरा सहयोग करेगी.