लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के घर के आस पास अब सेल्फ़ी लेना मना है. ऐसा करने पर जेल की हवा खाना पड़ सकती है. लखनऊ में 5  कालिदास मार्ग पर सीएम का बंगला है. 19 मार्च को शपथ लेने के बाद से योगी आदित्यनाथ भी अब यहीं रहते हैं. उनके घर के बाहर एक बोर्ड लगा दी गई है. जिसमें लिखा हुआ है कि वीवीआईपी इलाक़े में फ़ोटो लेना या फिर सेल्फ़ी लेना अपराध है. नियम तोड़ने वालों को जेल जाना पड़ सकता है.



 योगी आदित्यनाथ के घर के बाहर लगे इस नोटिस बोर्ड पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने चुटकी ली है. ट्वीट कर उन्होंने लिखा है कि सेल्फ़ी लेने पर यूपीकोका लग सकता है.


नए साल में जनता को उत्तर प्रदेश सरकार का तोहफा, सेल्फी लेने पर लग सकता है यूपीकोका!

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 20, 2017
आपको बता दें कि माफ़िया पर लगाम लगाने के लिए योगी सरकार नया क़ानून ला रही है. यूपीकोका विधेयक को योगी आदित्यनाथ ने आज ही विधानसभा में पेश किया.