मुरादाबाद: दहेज की मांग करने वाले एक दूल्हे को दुल्हन ने ठुकरा दिया और पुलिस से उसकी शिकायत भी कर दी. हालांकि अब दूल्हे का कहना है कि दोस्तों ने उसे शराब पिला दी थी. पुलिस ने आरोपी दूल्हे को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है.
मूढा पांडेय इलाके के गांव रसूलपुर के रहने वाले रतन शर्मा ने अपनी बेटी की शादी ठाकुरद्वारा के रहने वाले गौतम से तय की थी. बारात आई और शादी की रस्में होने लगीं.
शादी में लड़के की भाभी को डोसा पसंद नहीं आने पर हंगामा, लड़की ने शादी से किया इंकार
लेकिन इसी दौरान शराब के नशे में धुत्त दूल्हे गौतम ने दहेज में 5 लाख रुपए की मांग रख डाली. जिसके बाद दुल्हन सरिता ने गौतम से शादी करने से साफ इंकार कर दिया. इतना ही नहीं सरिता ने दहेज लोभी दूल्हे को सबक सिखाने के लिए उसकी शिकायत पुलिस में भी दर्ज करा दी.
Video: लखीमपुर खीरी में शादी की रस्म के दौरान हर्ष फायरिंग, दूल्हे की मौत
आरोपी दूल्हे का कहना है कि उसके दोस्तों ने उसे शराब पिला दी थी जिसके बाद लड़की वालों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी दूल्हे को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी.