पटनाः खादी कपड़े और खादी उद्योग से जुड़े अन्य सामान की खरीदारी को बढ़ावा देने के लिए बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी को राजधानी पटना में खोले गए खादी मॉल का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. इस संबंध में उन्होंने वीडियो मेसेज जारी कहा, “बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्याम रजक और कुछ अधिकारी जो हमारे रंगमंच के दिनों के परिचित हैं, उन्होंने एक निवेदन भेज मुझे खादी मॉल जो बहुत ही सुंदर है, उसका ब्रांड एंबेस्डर बनने को कहा है.”

पंकज त्रिपाठी ने कहा, “यह जिम्मेदारी पाकर मैं बेहद खुश हूं और इस जिम्मेदारी को मैंने खुद स्वीकारा है क्योंकि गांधी जी कहते थे कि खादी वस्त्र नहीं विचार है और मैं खुद इस बात को मानता हूं.” उन्होंने कहा कि अगर हम गांव की इकोनॉमी को मजबूत करना चाहते हैं तो खादी एक बड़ा रोल निभा सकती है. मौजूदा समय में यह जरूरी है कि गांव की इकोनॉमी को मजबूत किया जाए क्योंकि हमने पलायन और उससे जुड़ी परेशानियां देखी हैं.

पकंज त्रिपाठी ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं यह जिम्मेदारी पाकर. लेकिन मैं पटना खादी मॉल को प्रोमोट करने के लिए बहुत छोटा आदमी हूं. अब से मैं खुद कोशिश करुंगा कि ज्यादा से ज्यादा चीज खादी की ही खरीदूं और उसका प्रयोग करूं.” वहीं उन्होंने बताया, “मैं निशुल्क यह काम काम कर रहा हूं, इसके लिए कोई फीस नहीं लूंगा. मैं बहुत खुश हूं यह जिम्मेदारी पाकर और मैं युवाओं से भी अपील करुंगा कि उनके वार्डरोब में भी खादी के कपड़े हों.”

फिर मिली CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा