पटना: बीते दिनों में बिहार का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दो युवक एके-47 लहराते नजर आ रहे थे. इस वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने चंदन और विक्की नाम के युवक को सोमवार रात को गिरफ्तार किया गया. दोनों को मोकामा थाने के स्टेशन के पास एक चाय की दुकान से पकड़ा गया है. ये दोनों विवेका पहलवान के रिश्तेदार हैं.
बता दें कि 29 अगस्त को एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें दो युवक एके-47 लहराते हुए नजर आ रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया था. इसके बाद से ही दोनों की गिरफ्तार के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू की थी. अब जाकर पुलिस को सफलता मिली है. दोनों युवकों को बेऊर जेल भेज दिया गया है.
इस वायरल वीडियो को लेकर दावा किया गया था कि ये मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह के पड़ोसी विवेका पहलवान के कमरे की है. तब विवेका पहलवान ने स्वीकार किया था कि ये वीडियो उनके भाई कमलेश के घर का है. हालांकि विवेका पहलवान ने दोनों युवकों को पहचानने से इंकार कर दिया था. इसके साथ ही उन्होंने अनंत पर फंसाने के लिए ऐसा झूठा वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया था.
इस वीडियो के बाद नीतीश कुमार विपक्ष के निशाने पर आ गए थे. बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसको लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि एके 47 लहराते हुए युवक कानून व्यवस्था को छलनी कर रहे हैं. तेजस्वी ने ट्वीट किया था, ''बिहार में नीतीश जी के मंत्री और सांसद के सबसे क़रीबी बाहुबली के घर अवैध AK-47 लहराते युवक क़ानून व्यवस्था को छलनी कर रहे है. इस बाहुबली को नीतीश जी के मंत्री 'बिहार केसरी' बताकर सुशासन की धज्जियाँ उड़ा रहे है. CM इस गिरोह से बहुत डरते है क्योंकि ये उनके पेट के दाँत जानते है.''
यह भी देखें