पटना: बिहार में चुनावी सरगरमियां तेज हो गई हैं. ऐसे में अपने संगठन को मजबूती प्रदान करने को लेकर एनडीए गठबंधन हो या महागठबंधन सभी जनता के बीच पहुंच बनाने में जुट गए हैं. इस बीच लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव बदलाव यात्रा पर निकल चुके हैं. ये यात्रा दो महीने तक चलेगी.
तेजस्वी को सीएम की गद्दी पर बैठाना है- तेजप्रताप
तेजप्रताप यादव की ये बदलाव यात्रा बिहार के शिवहर जिले से चलेगी. तेजप्रताप ने कहा कि बदलाव यात्रा का मकसद पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सीएम की गद्दी पर बैठाना है. इस दौरान तेजप्रताप अपनी पार्टी की उपलब्धियों को जनता के बीच गिनाने का काम करेगें इसके साथ ही उनकी समस्याओं को सुन उसे दूर कराने की भी कोशिश करेगी.
राहुल गांधी बुलाएंगे तो उनकी रैली में जरूर जाऊंगा- तेजप्रताप
वहीं पटना के गांधी मैदान में 3 फरवरी को होने वाली राहुल गांधी की रैली में जाने के प्रश्न का जवाब देते हुए तेजप्रताप ने कहा कि अगर उन्हें बुलाया जाएगा तो वे जरूर जाएंगे. तेजप्रताप ने कहा कि राहुल गांधी युवा हैं और अगर उन्हें बुलाया जाता है तो वे जरूर जाएंगे. जब तेजप्रताप से ये पूछा गया कि क्या बदलाव यात्रा में तेजस्वी भी शामिल होंगे तो कहा कि अगर वे शामिल होते हैं तो ये अच्छी बात होगी. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता भी इसमें शामिल होने के लिए स्वतंत्र हैं.
यह भी देखें