पटना: बिहार में लालू यादव की पार्टी आरजेडी का 22वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. इसका उद्धाटन लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार में नेता प्रतिपतक्ष तेजस्वी यादव ने किया. इस मौके पर तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव समेत पार्टी के कई नेता कार्यक्रम में शामिल हुए.

तेज प्रताप यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव को अभी और आगे बढ़ना है, बढ़ते जाना है. उन्होंने कहा कि जो लोग जलते हैं जलने दीजिए. तेज प्रताप ने कहा, ''हम आशीर्वाद देंगे, तेजस्वी को मुकुट पहनाएंगे. कुछ लोग दरारे पैदा करते हैं हमारे बीच.''

वहीं तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग ये कह रहे हैं कि जब तक जेडीयू महागठबंधन में नहीं आएगी, बीजेपी को नहीं हराया जा सकता. बीजेपी-जेडीयू ने हाल ही में कई उपचुनाव हारे हैं, तो क्या हुआ? तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ लोग तरह-तरह का प्रोपेगैंडा फैला रहे हैं. तेज प्रताप यादव के बारे में उन्होंने कहा कि बड़े भाई है बार-बार आशीर्वाद देते हैं. उन्होंने कहा कि आज 22 स्थापना दिवस मना है अभी हमें बहुत आगे जाना है.

नीतीश कुमार का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, ''हो सकता है बीजेपी हमारे नीतीश चाचा को लास्ट में आकर डंप कर दें और लोकसभा चुनाव और बिहार का चुनाव एक समय पर होजाए, तो आप सब तैयार रहें.''