दरभंगा: शराब की बिक्री पर नकेल कसने के लिए दरभंगा की पुलिस तरह-तरह के अभियान चला रही है. वहीं शराब बेचने वाले पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहे हैं. इस बार शराब का धंधा करने वालों ने पुलिस को चकमा देने के लिए एम्बुलेंस का इस्तेमाल किया. हांलाकि ये चालाकी काम नहीं आई और बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सैदनगर में शराब का धंधा करने वाले चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि बिहार में साल 2016 से शराबबंदी का कानून लागू है.

दरअसल पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि समस्तीपुर की ओर से शराब की बड़ी खेप दरभंगा पहुंच रही है. जिसके बाद पुलिस ने अपनी चौकसी बढ़ा दी. जब समस्तीपुर की ओर से आ रही एंबुलेंस को रोककर जांच पड़ताल की गई तो विदेशी शराब की 288 बोतलें बरामद हुईं. पुलिस के गिरफ्त में आये शराब कारोबारी रवि कुमार ने कहा कि पैसों की लालच में आकर इस काम में फंस गए. आज पहली बार शराब लाने गए थे ताकि होली के मौके पर कुछ खर्च निकल जाए.

वहीं दरभंगा के एसएसपी बाबूराम ने बताया कि बहादुरपुर थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति शराब की स्मगलिंग करके ला रहे हैं. चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब की बरामदगी हुई है और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एंबुलेंस के मालिक की भी जांच की जा रही है. पूछताछ के दौरान सप्लायर के नाम का भी पता चला है, उनलोगों पर कार्रवाई की जा रही हैं.

यह भी देखें