नई दिल्लीः बिहार पुलिस को अनंत सिंह की ट्रांजिट रिमांड मिल गई है. साकेत कोर्ट ने अनंत सिंह को 2 दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया है. अनंत सिंह बिहार पुलिस को चकमा देते हुए दिल्ली पहुंच गए थे और साकेत कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. जिसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया था. अनंत सिंह बिहार के मोकामा विधानसभा से निर्दलीय विधायक हैं.
बिहार पुलिस ने अनंत सिंह के घर छापेमारी कर एके 47 राइफल और हैंडग्रेनेड बरामद किया था. बरामदगी के बाद अनंत सिंह को गिरफ्तार करने के लिए बिहार पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की थी.
बता दें कि पुलिस ने विधायक अनंत सिंह के पैतृक गांव नदवां स्थित उनके आवास से 16 अगस्त को छापेमारी कर एक एके-47 राइफल और गोलियां और दो हैंडग्रेनेड बरामद किए थे.
इसके बाद बाढ़ थाना कांड संख्या 389/19 के तहत भादवि की धारा 414, 120बी, 25 (1-ए), 25(1 एए), 25(1-बी), आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, और यूएपीए एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
17 अगस्त की रात पटना स्थित विधायक के सरकारी आवास पर पुलिस ने दबिश दी थी. जिस समय पुलिस अनंत सिंह के घर पहुंची वह घर पर मौजूद नहीं थे. विधायक की गिरफ्तारी के लिए विशेष जांच दल का भी गठन किया, लेकिन पुलिस विधायक को नहीं खोज सकी.
इस बीच विधायक ने तीन बार वीडियो जारी कर पुलिस को चुनौती देते हुए कहा कि वे पुलिस के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेंगे. वे अदालत में ही आत्मसमर्पण करेंगे. इसके बाद पुलिस विधायक के आत्मसमर्पण की संभावना को लेकर बाढ़ और पटना की अदालत के आसपास मुस्तैद रही, लेकिन विधायक शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था.
दिल्ली में अनंत सिंह ने किया सरेंडर, बिहार पुलिस को पकड़ने में नहीं मिली कामयाबी