पटनाजानलेवा कोरोना वायरस के ने भगवान और भक्तों के बीच भी दूरी बना दी है. लोग मंदिर नहीं जा रहे हैं. घर पर ही पूजा कर रहे हैं. मंदिरों ने भी लोगों और भगवान के बीच की सोशल डिस्टेंसिंग को दूर करने का उपाय ढूंढ निकाला है. पटना के महावीर मंदिर में भगवान ने ई-दर्शन दिए. वहीं मंदिर प्रशासन ने लोगों के घर पर ही प्रसाद पहुंचाया.

राजधानी पटना के ख्याति प्राप्त महावीर मंदिर में भी कोरोना की वजह से सन्नाट पसरा रहा. जहां आज राम नवमी के दिन यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा होती थी. वहीं आज यहां सन्नाटा पसरा हुआ था. पहले लोग सुबह चार बजे से ही कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतज़ार करते थे. लेकिन अब तक के इतिहास में ये पहली बार होगा जब इस अवसर पर भक्तों को महावीर मंदिर में प्रवेश नही मिला है.

कोरोना के प्रकोप को देखते हुए मंदिर के व्यवस्थापकों द्वारा मंदिर बंद रखने का निर्णय लिया गया था. वहीं श्रद्धालुओं को घर बैठे दर्शन की भी व्यवस्था की गई है. श्रद्धालुओं को जिओ टीवी के माध्यम से ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गई. सभी श्रद्धालुओं घर बैठे ही मंदिर की पूजा अर्चना में भाग लिया. वहीं मंदिर प्रशासन के तरफ से ऑनलाइन प्रसाद की भी व्यवस्था की गई. आप घर बैठे ही प्रसाद का ऑर्डर कर अपने घर पर प्रसाद मंगा सकते हैं.

ग़ौरतलब है कि आज राम नवमी का त्यौहार है. कोरोना के प्रभाव को देखते हुए मंदिर को बंद करने का निर्णय लिया गया था. इसका असर केवल भक्तों पर ही नहीं बल्कि मंदिर परिसर या उसके बाहर चल रहीं फूल माला और मिठाई की दुकानों पर भी पड़ा. इन लोगों को कुछ ग्राहकों के आने की तो उम्मीद थी. लेकिन मंदिर प्रशासन की बंदी की घोषणा का पता चलते ही यह लोग भी वापस अपने घरों की ओर लौट गए

यहां पढ़ें

इंदौर में हेल्थ स्टाफ पर हमले से शर्मसार हुए राहत इंदौरी, बोले- शहर को क्या हुआ, किसकी नज़र लग गई?

Coronavirus: इंसानियत की मिसाल बना दिल्ली का परिवार, रोज 2 हजार लोगों को खिला रहा खाना